नई दिल्ली : देश के रेलवे स्टेशन अब बम डिटेक्शन सिस्टम से लैस होंगे। इसके लिए संवेदनशील रेलवे स्टेशनों की पहचान की गई है, जहां एकीकृत सुरक्षा प्रणाली से चाक-चौबंद किया जाएगा। सात हजार से अधिक स्टेशनों में से 199 स्टेशनों पर रेलवे 322.19 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है। रेलवे स्टेशन पर CCTV के साथ ही बम डिटेक्शन सिस्टम की एकीकृत सुरक्षा प्रणाली की भी व्यवस्था होगी। रेलवे ने जिन संवेदनशील स्टेशनों को चुना है, उसमें मुख्य रूप से यूपी के पंडित दीन दयाल उपाध्याय, लखनऊ, वाराणसी, फैजाबाद, अयोध्या, सहारनपुर, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, आगरा, मथुरा, झांसी, कानपुर, प्रयागराज, लखनऊ और गोरखपुर स्टेशन शामिल है।
Indian Railway : देश के 199 स्टेशनों पर लगेगा बम डिटेक्शन सिस्टम, इनमें यूपी के 16, खर्च होंगे 322 करोड़ रुपये
प्रमोद रिसालिया
प्रमोद रिसालिया एक अनुभवी राजनीतिक पत्रकार हैं, जो 'भारत खबर' वेब पोर्टल से जुड़े हुए हैं। उन्हें जमीनी राजनीति की बारीक समझ और तेज विश्लेषण के लिए जाना जाता है। प्रमोद लगातार राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीति से जुड़े मुद्दों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करते हैं। उनकी लेखनी में तथ्यों की सटीकता और जन सरोकारों की गहराई साफ झलकती है। राजनीतिक घटनाक्रमों की रिपोर्टिंग के साथ-साथ वे चुनावी विश्लेषण और सत्ता के समीकरणों पर भी पैनी नजर रखते हैं।
मिलती जुलती ख़बरें
Add A Comment
