नई दिल्ली: कोरोना महामारी चीन से ही निकली और पूरी दुनिया में फैल गई। दो नए रिसर्च ने भी इसका खुलासा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना वायरस की उत्पत्ती चीन के वुहान में हुआनन सीफूड मार्केट में हुई। रिपोर्ट यह दर्शाता है कि वायरस बाजार में बेचे जाने वाले जानवरों से निकला है ना कि इसे किसी लैब में तैयार किया गया था। सीएनएन के अनुसार, दोनों रिसर्च को फरवरी में ऑनलाइन पोस्ट किया गया था और अब इसकी समीक्षा की गई है। इसके बाद उन्हें मंगलवार को साइंस जर्नल में प्रकाशित किया गया है।
कोरोना महामारी चीन से ही निकली और पूरी दुनिया में फैल गई। दो नए रिसर्च ने भी इसका खुलासा किया है
Previous ArticleWHO ने कहा है कि वो मंकीपॉक्स के खिलाफ मास वैक्सीनशन यानी सामूहिक टीकाकरण की सिफारिश नहीं कर रहा है
Next Article CPEC में तीसरा देश जिसे लेकर भड़का भारत
प्रमोद रिसालिया
प्रमोद रिसालिया एक अनुभवी राजनीतिक पत्रकार हैं, जो 'भारत खबर' वेब पोर्टल से जुड़े हुए हैं। उन्हें जमीनी राजनीति की बारीक समझ और तेज विश्लेषण के लिए जाना जाता है। प्रमोद लगातार राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीति से जुड़े मुद्दों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करते हैं। उनकी लेखनी में तथ्यों की सटीकता और जन सरोकारों की गहराई साफ झलकती है। राजनीतिक घटनाक्रमों की रिपोर्टिंग के साथ-साथ वे चुनावी विश्लेषण और सत्ता के समीकरणों पर भी पैनी नजर रखते हैं।
मिलती जुलती ख़बरें
Add A Comment
