नई दिल्ली: दिल्ली में हर तबके को विश्वस्तरीय शिक्षा देने के उद्देश्य के साथ केजरीवाल सरकार लगातार अपने स्कूलों को शानदार बनाती जा रही है। सरकार का विज़न दिल्ली के हर बच्चे को क्वालिटी एजुकेशन देकर सशक्त बनाना है। इस दिशा में मंगलवार को उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बल्लीमारान स्थित गवर्मेंट गर्ल्स सीनियर सेकंड्री स्कूल, चश्मा बिल्डिंग के नए भवन का उद्घाटन व स्कूल के दूसरे हिस्से में मल्टीपर्पस हॉल का शिलान्यास किया। इस मौके पर बल्लीमारान के विधायक व दिल्ली के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन, शिक्षा सचिव, अशोक कुमार, शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता सहित शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
दिल्ली:केजरीवाल सरकार ने बल्लीमारान में तैयार किया 4 मंजिला शानदार स्कूल, शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने किया उद्घाटन।
Previous Articleगुजरात में जहरीली शराब का कहर,31 की मौत, 56 अस्पताल में भर्ती,
प्रमोद रिसालिया
प्रमोद रिसालिया एक अनुभवी राजनीतिक पत्रकार हैं, जो 'भारत खबर' वेब पोर्टल से जुड़े हुए हैं। उन्हें जमीनी राजनीति की बारीक समझ और तेज विश्लेषण के लिए जाना जाता है। प्रमोद लगातार राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीति से जुड़े मुद्दों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करते हैं। उनकी लेखनी में तथ्यों की सटीकता और जन सरोकारों की गहराई साफ झलकती है। राजनीतिक घटनाक्रमों की रिपोर्टिंग के साथ-साथ वे चुनावी विश्लेषण और सत्ता के समीकरणों पर भी पैनी नजर रखते हैं।
मिलती जुलती ख़बरें
Add A Comment
