पंचकूला : हरियाणा में बढ़ी हुई बिजली दरों के विरोध में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) ने 1 जुलाई को पंचकूला स्थित शक्ति भवन का महाघेराव करने का ऐलान किया है। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व INLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला करेंगे।
क्या है मुद्दा?
हाल ही में हरियाणा सरकार द्वारा बिजली दरों में की गई भारी बढ़ोतरी के बाद आम लोगों में गहरी नाराज़गी देखने को मिल रही है। किसानों, मजदूरों और मध्यम वर्ग के लोग बढ़े हुए बिलों से परेशान हैं। INLD ने इस फैसले को जनविरोधी और आम जनता की जेब पर सीधा हमला बताया है।
कार्यक्रम विवरण:
तारीख: 1 जुलाई 2025
समय: सुबह 10 बजे
स्थान: शक्ति भवन, पंचकूला
आयोजक: इंडियन नेशनल लोकदल (INLD)
नेतृत्व: अभय सिंह चौटाला (राष्ट्रीय अध्यक्ष, INLD)
अभय चौटाला ने क्या कहा?
INLD प्रमुख अभय चौटाला ने जनता से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील करते हुए कहा कि “यह सरकार पूंजीपतियों के फायदे के लिए काम कर रही है और जनता पर लगातार बोझ डाला जा रहा है। बिजली जैसी मूलभूत जरूरत को महंगा करना न सिर्फ़ अन्याय है, बल्कि जनता के साथ धोखा है।”
उन्होंने आगे कहा कि यह महाघेराव शांतिपूर्ण होगा लेकिन अगर सरकार ने फैसला वापस नहीं लिया, तो INLD सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी।
सोशल मीडिया पर भी अभियान
INLD ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर भी महाघेराव को लेकर जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है। #महाघेराव और #बिजलीदरविरोध जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं।
बिजली दरों में बढ़ोतरी को लेकर हरियाणा की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। अब देखना यह होगा कि 1 जुलाई को पंचकूला में जनता कितनी संख्या में शक्ति भवन पहुंचती है और सरकार इस विरोध को कैसे लेती है।