दिल्ली : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी और इंडी गठबंधन पर देश और लोकतंत्र को बदनाम करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि देश विरोधी ताकतों के दबाव में राहुल गांधी और उनका गठबंधन संवैधानिक संस्थाओं की मर्यादा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।
शिवराज सिंह चौहान ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने पहले विदेश में देश की छवि खराब की, फिर चुनाव आयोग, सुप्रीम कोर्ट, कैग और सेना तक को बदनाम किया। उन्होंने कहा कि सेना के शौर्य पर सवाल उठाना और ऑपरेशन सिंदूर पर झूठ फैलाना कांग्रेस नेता की आदत बन गई है, लेकिन जब सेना ने तथ्य सामने रखे तो राहुल गांधी चुप हो गए।
उन्होंने कहा, “पहले राहुल गांधी ने ईवीएम पर आरोप लगाया कि इसी के कारण वे चुनाव हारते हैं, लेकिन सबूत देने में नाकाम रहे। सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद उन्होंने ईवीएम छोड़कर अब वोटर लिस्ट को बदनाम करना शुरू कर दिया है।”
शिवराज सिंह चौहान ने सवाल उठाए –
क्या कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस वोटर लिस्ट की गड़बड़ियों के कारण जीती?
क्या तमिलनाडु में डीएमके गठबंधन और झारखंड में इंडी गठबंधन इसी वजह से सत्ता में आया?
क्या राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव भी वोटर लिस्ट की गड़बड़ियों के कारण चुनाव जीते?
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आरोप लगाकर भाग जाते हैं और एफिडेविट देने से बचते हैं, जबकि चुनाव आयोग इसकी मांग कर रहा है।
शिवराज सिंह चौहान ने देश की जनता से अपील की कि वे कांग्रेस और इंडी गठबंधन की “साजिशों” से सावधान रहें। उन्होंने कहा, “ये देश को कमजोर और बदनाम करने का पाप कर रहे हैं। इनकी राजनीति सिर्फ तभी ठीक लगती है जब ये जीतते हैं, हारने पर लोकतंत्र और संस्थाओं को कटघरे में खड़ा कर देते हैं।”