दिल्ली : नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सीलमपुर में एक बार फिर तनाव का माहौल है. गुरुवार रात दो से तीन बदमाशों ने तीस साल के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक पुलिस को रात दस बजकर चालीस मिनट पर गोलियां चलने की कॉल आई थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एक कार से शव को बरामद किया. जांच में पता चला की शव हाशिम बाबा गैंग के सदस्य मिस्बाह का है. चश्मदीदों ने बताया की दो से तीन बदमाश बाइक पर आए थे, उन्होंने पहले मिस्बाह की कार को रोका और फिर 15-20 राउंड गालियां फायर की.
दिल्ली के सीलमपुर में हाशिम बाबा गैंग के सदस्य मिस्बाह की सरेआम गोलियां मारकर हत्या
परवेश चौहान
जब मैं माइक लेकर निकलता हूं, तो खबरें खुद चलकर मेरे पास आती हैं। “On ground” मेरी पहचान है और “On point” मेरी स्टाइल।
मिलती जुलती ख़बरें
Add A Comment
