रेवाड़ी: के.एल.पी. कॉलेज में जारी आठवें ज़ोनल यूथ फेस्टिवल का दूसरा दिन उत्साह, उमंग और रचनात्मकता से सराबोर रहा। हरियाणा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को मंच पर उतारते हुए विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का ऐसा प्रदर्शन किया कि पूरा परिसर तालियों की गूंज से गूंज उठा।KLP College Rewari
कार्यक्रम में बावल विधायक डॉ. कृष्ण कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि आई.जी.यू. मीरपुर के रजिस्ट्रार प्रो. दिलबाग सिंह, रेवाड़ी के उपायुक्त अभिषेक मीणा (आईएएस), भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना पोपली, रॉयल पेपर रिज़ॉर्ट के निदेशक पंकज अग्रवाल, निदेशक युवा कल्याण अदिति शर्मा और विद्या भारती के अध्यक्ष डी.पी. भारद्वाज विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसके पश्चात कॉलेज प्रबंधकारिणी के अध्यक्ष रिपुदमन गुप्ता, उपाध्यक्ष संदीप खंडेलवाल, सचिव अरविंद गुप्ता, कोषाध्यक्ष उषा रुस्तगी और प्राचार्य डॉ. कविता गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया।KLP College Rewari

दूसरे दिन कुल 15 प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। मंच संख्या 1 पर क़व्वाली और हरियाणवी सोलो डांस ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया, जबकि मंच संख्या 2 पर माइम, ग्रुप सॉन्ग (इंडियन/वेस्टर्न) और स्किट ने रंग जमाया। मंच संख्या 3 पर अंग्रेज़ी वाद-विवाद और काव्य पाठ हुए, वहीं मंच संख्या 4 पर सोलो वेस्टर्न वोकल और इंस्ट्रुमेंटल प्रस्तुतियों ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
मुख्य अतिथि डॉ. कृष्ण कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को अपनी दिशा और पहचान देने का माध्यम बनते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा की धरती संस्कृति और सृजन की भूमि है, और ऐसे उत्सव हमारी परंपराओं को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का सेतु हैं।
प्रो. दिलबाग सिंह और डीसी अभिषेक मीणा ने कॉलेज की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को आत्मविश्वास, संवाद और अनुभव का अवसर प्रदान करते हैं। भाजपा अध्यक्ष वंदना पोपली ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि कॉलेज जीवन की सीख आगे की सफलता की नींव रखती है।
