Today Chaos at Delhi Airport, (द भारत ख़बर), नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर आज सुबह एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) सिस्टम में तकनीकी खराबी के कारण 400 से ज्यादा उड़ानों के संचालन में देरी हुई। हवाई अड्डा अधिकारियों के मुताबिक समस्याओं को ठीक करने के लिए कर्मचारी लगातार जुटे हुए हैं।
आईजीआईए देश का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट
गौरतलब है कि आईजीआईए देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है और यहां से प्रतिदिन 1,500 से ज्यादा उड़ानों का संचालन होता है। आज एटीसी में तकनीकी गड़बड़ी के बाद एयरपोर्ट के अधिकारियों ने यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें उन्हें उड़ानों से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए अपनी-अपनी एयरलाइनों के संपर्क में रहने को कहा गया है।
ये भी पढ़ें : Delhi Traffic Schedule : दिल्ली के ये मार्ग आज रहेंगे बंद, जानिए ट्रैफिक शेड्यूल

