नई दिल्ली, 11 नवंबर (संवाददाता): दिल्ली से हुगली जा रही उड़ीसा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में एक यात्री का मोबाइल फोन चोरी हो गया। पीड़ित यात्री ने बताया कि फोन सुबह ट्रेन में चढ़ते समय जेब से गायब हुआ।
खोखोन जना (42 वर्ष), जो हुगली जाने के लिए सुबह 8 बजे आनंद विहार रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार हुए थे, उन्होंने ने बताया कि चोरी की घटना आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते वक्त हुई।
खोखोन जना ने बताया, “ट्रेन में चढ़ते समय मेरा मोबाइल गायब हो गया। करीब ग्यारह बजे किसी ने फोन ऑन किया, अब उस पर रिंग जा रही है। मैं ट्रेन में सफर कर रहा हूं, इसलिए फिलहाल शिकायत दर्ज नहीं करा पा रहा हूं।”
पीड़ित का मोबाइल नंबर 6296003902 बताया गया है। उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और जीआरपी से फोन की लोकेशन ट्रेस करने और मदद की अपील की है।
रेल प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे ट्रेन में चढ़ते और उतरते समय अपने कीमती सामान और मोबाइल की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें।
