IGU Rewari: इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय रेवाड़ी परिसर में कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह के नेतृत्व में नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन के समीप हुई आतंकवादी घटना के प्रति शोक व्यक्त करते हुए पैदल मार्च निकाला गया। प्रोफेसर दिलबाग सिंह ने कहा कि नई दिल्ली के मेट्रो स्टेशन के समीप घटित आतंकवादी हमले में निर्दोष नागरिकों की हुई दुःखद मृत्यु एवं घायलों के प्रति विश्वविद्यालय परिवार गहरा शोक एवं संवेदना व्यक्त करता है।IGU Rewari
यह कायरतापूर्ण कृत्य मानवता के मूल्यों पर सीधा प्रहार है, जिसकी विश्वविद्यालय परिवार कठोर शब्दों में निंदा करता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की नापाक हरकतें करने वालों पर कठोर से कठोर कारवाई होते हुए सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय इस कठिन घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है और उनके साहस एवं धैर्य के प्रति अपनी एकजुटता व्यक्त करता है।IGU Rewari
उन्होंने सभी कर्मचारी एवं विद्यार्थियों से निवेदन किया कि ऐसी घटनाओं के प्रति सामाजिक एकता एवं सद्भाव का संदेश फैलाने में अपना योगदान दें। कुलपति प्रोफेसर असीम मिगलानी ने भी अपने द्वारा भेजे संदेश में इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए विद्यार्थियों को जागरूक रहने और मातृभूमि के प्रति समर्पित रहने के लिए उनका आह्वान किया।IGU Rewari
पैदल मार्च बाद सभी शिक्षकों, गैर-शिक्षक कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने आतंकवादी घटना में मृतक नागरिकों के लिए मौन रखा और सभी के साथ मिलकर संकल्प लिया कि हम सब आतंकवाद के किसी भी रूप का विरोध करते हुए शांति, एकता एवं मानवता के मार्ग पर अग्रसर रहेंगे।IGU Rewari
