Haryana News: हरियाणा परिवहन विभाग यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा देने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में सोनीपत जिले के गांव जाट जोशी के पास जीटी रोड के किनारे 9.43 एकड़ जमीन पर नया बस स्टैंड बनने जा रहा है। इस बस स्टैंड के निर्माण को रोडवेज मुख्यालय ने मंजूरी दे दी है। यह बस स्टैंड लोक निर्माण विभाग द्वारा आधुनिक सुविधाओं के साथ बनाया जाएगा, जिससे यात्रियों को बेहतर और आरामदायक सेवा मिलेगी।
लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होगी
साल 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोनीपत में नए बस स्टैंड के निर्माण की घोषणा की थी। इसके बाद 2017 में जिला प्रशासन और रोहतक मंडलायुक्त की बैठक में बस स्टैंड के लिए जरूरी जमीन की कीमत तय की गई। करीब 17 करोड़ रुपये की राशि नगर निगम को रोडवेज की ओर से जारी की गई। इस परियोजना को 2025 के बजट में भी शामिल किया गया है, जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विधानसभा में की थी।
बस स्टैंड से ट्रैफिक समस्या में कमी
नई बस स्टैंड की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि यह जीटी रोड के पास होगा। इससे लंबी दूरी की बसें सीधे यहां रुकेंगी और शहर के भीड़-भाड़ वाले रास्तों पर नहीं आएंगी। इससे शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या काफी हद तक कम होगी। बस स्टैंड के साथ कर्मशाला परिसर भी बनाया जाएगा, जहां बस चालक और स्टाफ के लिए आरामदायक व्यवस्था होगी।
सुविधाओं में होगा बड़ा सुधार
नई सुविधा से दिल्ली से आने-जाने वाली बसें अब बस स्टैंड पर रुकेंगी। वर्तमान में बसें शहर के अंदर से होकर गुजरती हैं, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ती है। नए बस स्टैंड के बनने से बसें सीधे हाईवे से होकर गुजरेंगी, जो शहर के अंदर ट्रैफिक को राहत देगा।
