Lado Laxmi Yojana: हरियाणा के हिसार में दादा बाढ़ देव जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने महिलाओं के लिए एक बड़ा और महत्वपूर्ण निर्णय लिया। उन्होंने लाडो लक्ष्मी योजना में संशोधन की घोषणा करते हुए कहा कि अब इस योजना की आर्थिक सहायता दो बड़ी किस्तों में दी जाएगी, ताकि महिलाएं इस रकम का बेहतर उपयोग कर सकें और इससे रोजगार या किसी छोटे व्यवसाय की शुरुआत कर सकें।
मुख्यमंत्री ने बताया कि योजना की मौजूदा मासिक किस्तें महिलाओं की जरूरतों के हिसाब से पर्याप्त उपयोगी साबित नहीं हो रही थीं, इसलिए सरकार ने इसे अधिक प्रभावशाली तरीके से लागू करने का निर्णय लिया है।
लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत और प्रावधान Lado Laxmi Yojana
हरियाणा सरकार ने 2024 विधानसभा चुनावों में महिलाओं को आर्थिक मजबूती देने का वादा किया था। उसी वादे के आधार पर लाडो लक्ष्मी योजनाका खाका तैयार किया गया।
मार्च 2025 में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बजट भाषण में योजना का औपचारिक ऐलान किया और इसके लिए 5,000 करोड़ रुपए का विशाल बजट प्रावधान रखा गया।
सितंबर 2025 में यह योजना लॉन्च की गई और अक्टूबर 2025 में हरियाणा दिवस के अवसर पर पहली बार महिलाओं को 2,100 रुपए की मासिक किस्त DBT के माध्यम से जारी की गई।
अब सरकार इसे नई संरचना के साथ लागू करने जा रही है, जिसमें पूरी राशि दो किस्तों में दी जाएगी ताकि इसका उपयोग बड़े पैमाने पर किया जा सके। Lado Laxmi Yojana
रोजगार सृजन और विकास योजनाओं पर भी CM का फोकस
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने युवाओं के लिए बड़ी घोषणाएँ करते हुए कहा कि जल्द ही हरियाणा में नई नौकरियाँ निकालने की तैयारी चल रही है।
इसके साथ ही उन्होंने राज्य में 10 नई इंडस्ट्रियल मॉडल टाउन (IMT) खोलने की बात कही। इनमें से 2–3 IMT के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है।Lado Laxmi Yojana
सीएम ने कहा कि ये IMT हरियाणा में उद्योग, निवेश और रोजगार के नए अवसर बढ़ाएंगी। Lado Laxmi Yojana
गांव के विकास के लिए भी घोषणाएँ
हिसार के खरक पूनिया गांव में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने गांव के विकास के लिए विशेष घोषणाएँ कीं।
उन्होंने गांव में सामुदायिक केंद्र, आधुनिक पुस्तकालय और स्कूल अपग्रेड करने की योजना का ऐलान किया।
गांव के स्कूल को मॉडल संस्कृत मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा और इसका नाम दादा बाढ़ देव के नाम पर रखा जाएगा।Lado Laxmi Yojana
