Punjab News: देश में त्योहारों का मौसम खत्म होने के बाद भी छुट्टियों का सिलसिला थमा नहीं। अक्टूबर महीने में त्योहारों के चलते कई सरकारी छुट्टियां रहीं, वहीं नवंबर में भी यह सिलसिला जारी रहा। अब पंजाब के कर्मचारियों के लिए एक और अहम सरकारी छुट्टी की घोषणा की गई है। अब जल्द ही यह छुट्टी नई तारीख के अनुसार पूरे पंजाब में लागू होगी, जिसके चलते सरकारी दफ्तर, शैक्षणिक संस्थान और कई अन्य विभाग बंद रहेंगे।
Punjab News: सराभा गांव के विकास लिए 45.84 करोड़ रुपये की परियोजना घोषित
पंजाब सरकार द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार, मंगलवार, 25 नवंबर को पूरे राज्य में सरकारी छुट्टी रहेगी। दरअसल, यह छुट्टी श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस को समर्पित है। इसी अवसर को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने राज्य स्तरीय अवकाश की घोषणा की है। इस दिन पंजाब के सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। शहीदी दिवस के मद्देनजर कई जगहों पर धार्मिक समारोह और नाम-सिमरन कार्यक्रम भी आयोजित किए जाने की संभावना है।
