हरियाणा: हांसी की सरपंच भतेरी देवी को 8वीं की फर्जी मार्कशीट के आरोप में सस्पेंड, डीसी ने जारी किए आदेश
हांसी (हरियाणा): हरियाणा के हांसी पुलिस जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां जिला उपायुक्त (डीसी) अनीश यादव ने हांसी खंड प्रथम के गांव ढाणी पुरिया की सरपंच भतेरी देवी को उनकी आठवीं कक्षा की मार्कशीट फर्जी होने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। यह कार्रवाई जिला पंचायती राज एवं शिक्षा विभाग की जांच के बाद की गई है।
जून में हुई थी शिकायत
मामला जून 2025 में सामने आया था, जब ढाणी पुरिया निवासी बजरंग ने प्रशासन के समक्ष सरपंच भतेरी देवी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि सरपंच के पास आठवीं कक्षा पास करने का वास्तविक शैक्षिक प्रमाणपत्र नहीं हैऔर उनकी मार्कशीट फर्जी है।
पूछताछ में नहीं दे सकीं सबूत
इस शिकायत पर गंभीरता से कार्रवाई करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनों पक्षों को कई बार पूछताछ के लिए बुलाया। सरपंच भतेरी देवी को कई नोटिस भेजे गए और उनसे आठवीं कक्षा पास करने से संबंधित मूलभूत प्रश्न भी पूछे गए। सितंबर महीने में सरपंच ने अपना पक्ष रखते हुए दावा किया था कि उन्होंने वर्ष 1987-88 में हिसार के एक निजी स्कूल से आठवीं कक्षा उत्तीर्ण की थी। हालांकि, 10 नवंबर को हुई अंतिम सुनवाई के दौरान वह इस दावे का कोई ठोस सबूत प्रस्तुत नहीं कर पाईं।
सरपंच पद से हुईं सस्पेंड
जांच में यह स्पष्ट होने के बाद कि सरपंच अपनी शैक्षिक योग्यता का प्रमाण प्रस्तुत करने में विफल रही हैं, डीसी अनीश यादव ने उन्हें सरपंच पद से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए। आदेश में यह भी निर्देश दिया गया है कि अब ग्राम पंचायत के बहुमत वाले पंचको पंचायत के कार्यों का सारा रिकॉर्ड सौंपा जाएगा।
यह मामला पंचायती राज संस्थाओं में पदाधिकारियों की शैक्षिक योग्यता की पुष्टि की महत्ता को रेखांकित करता है।
