धारूहेड़ा: श्री श्याम सेवा समिति, सेक्टर-6 एवं समस्त श्याम भवन धारूहेड़ा की ओर से प्रथम श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव सेक्टर-6 थाना परिसर के सामने 6 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। महोत्सव की तैयारी में समिति के लोग लगे हुए है।

समिति के मेंबर लालाराम ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ 6 दिसंबर (शनिवार) को सुबह 9:15 बजे निशान एवं रथ यात्रा से होगा, जो सेक्टर-6 से श्री श्याम मंदिर, शिव नगर तक पहुंचकर भगवान श्याम के आशीर्वाद के साथ आगे बढ़ेगी। शाम को भक्तों के लिए रात 8:15 बजे से भव्य जागरण का आयोजन रखा गया है।
श्री श्याम महोत्सव में जयपुर से आयुष सोमानी, अलवर से विजय पंजवाणी और कमल काका, हिसार से नन्नू बाबा की महिगा का गुणगान करेंगे। महोत्सव के दूसरे दिन 7 दिसंबर (रविवार) को विशाल भंडारे का आयोजन होगा।
