रोहतक जिले के गांव ईस्माइला 11बी में जमीन के एक विवाद ने इतना भयानक रूप ले लिया कि एक पोते ने अपने ही दादा की निर्मम हत्या कर दी। आरोप है कि कपिल (22) नाम के युवक ने अपने दादा सतबीर को खेतों में ले जाकर लोहे की रॉड से उनके सिर पर वार करके हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सांपला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
25-30 गज जमीन को लेकर था पारिवारिक विवाद
प्रारंभिक जांच और ग्रामीणों के बयानों से पता चला है कि इस हैवानियत के पीछे मात्र 25 से 30 गज जमीन को लेकर चल रहा पारिवारिक विवाद था। बताया जा रहा है कि इसी जमीन को लेकर पिता-पुत्र (मृतक और उनके बेटे) के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा था। इसी विवाद ने आखिरकार इतना विकराल रूप ले लिया कि पोते ने अपने दादा की जान ले ली।
पुलिस और एफएसएल टीम ने जुटाए सबूत
हत्या की सूचना मिलते ही:
आरोपी पोता फरार, पुलिस जारी करेगी लोकेशन?
फिलहाल, मुख्य आरोपी कपिल घटना के बाद से फरार है। पुलिस उसकी तलाश और गिरफ्तारी के लिए जोर-शोर से कार्रवाई कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही उसकी गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जाएगी। यह घटना एक बार फिर समाज में बढ़ रही पारिवारिक कलह और जमीन विवादों की विकरालता को उजागर करती है।


