इनेलो (INLD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने शनिवार को रोहतक जिले के सिसरौली गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर कांग्रेस पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि यदि उन्हें विधानसभा में फिर से जाने का मौका मिला, तो वह “कांग्रेसियों को मुर्गा बनाने का काम करेंगे।”
‘कांग्रेस ने ही बनवाई भाजपा की सरकार’
अभय चौटाला ने आरोप लगाया कि हरियाणा में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनने का श्रेय कांग्रेसियों को जाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यों और नीतियों ने ही भाजपा को सत्ता में वापसी का रास्ता दिखाया। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके सांसद पुत्र दीपेंद्र हुड्डा को निशाने पर लेते हुए एक नई रणनीति की घोषणा की।
हर महीने एक गांव में करेंगे कार्यक्रम, हुड्डा परिवार की ‘पोल’ खोलेंगे
इनेलो नेता ने घोषणा की कि वह प्रत्येक माह गढ़ी-सांपला-किलोई विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में जनकार्यक्रम आयोजित करेंगे। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा के कार्यों और दावों की ‘पोल’ खोलना होगा। यह कदम इस क्षेत्र में हुड्डा परिवार के प्रभाव को चुनौती देने की एक स्पष्ट रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।
अभय चौटाला का यह आक्रामक रुख हरियाणा की राजनीति में बढ़ते तनाव का संकेत दे रहा है और अगले चुनावों को लेकर इनेलो की तैयारियों का संकेत भी। उनकी इस सभा में स्थानीय नेताओं और समर्थकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।



