साउथ स्टार अल्लू अर्जुन ने कुछ ऐसा किया है कि फैन्स से लेकर फॉलोवर्स तक उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे। ऐसे वक्त में जब हम कई सेलिब्रिटीज को तंबाकू उत्पादों से लेकर शराब का विज्ञापन करते देखते हैं, बदले वो भारी भरकम फीस लेते हैं। अल्लू अर्जुन ने शराब कंपनी का विज्ञापन करने से मना कर दिया और उन्होंने करोड़ों की डील ठुकरा दी है। इससे पहले अल्लू अर्जुन ने पान मसाला उत्पाद का विज्ञापन करने से मना कर दिया था। उस वक्त भी ‘पुष्पा‘ स्टार की सराहना की गई थी।
Allu Arjun के इस फैसले ने फिर जीता फैंस का दिल, पान मसाला के बाद अब ठुकराया शराब का विज्ञापन
प्रमोद रिसालिया
प्रमोद रिसालिया एक अनुभवी राजनीतिक पत्रकार हैं, जो 'भारत खबर' वेब पोर्टल से जुड़े हुए हैं। उन्हें जमीनी राजनीति की बारीक समझ और तेज विश्लेषण के लिए जाना जाता है। प्रमोद लगातार राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीति से जुड़े मुद्दों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करते हैं। उनकी लेखनी में तथ्यों की सटीकता और जन सरोकारों की गहराई साफ झलकती है। राजनीतिक घटनाक्रमों की रिपोर्टिंग के साथ-साथ वे चुनावी विश्लेषण और सत्ता के समीकरणों पर भी पैनी नजर रखते हैं।
मिलती जुलती ख़बरें
Add A Comment
