डबवाली (सिरसा): हरियाणा सरकार ने डबवाली मार्केट कमेटी में महत्वपूर्ण नियुक्तियां करते हुए नई कार्यकारिणी का गठन कर दिया है। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी सतीश जग्गा को मार्केट कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। वहीं, सिरसा के गांव रिसालिया खेड़ा निवासी और प्रमुख आढ़ती अमीलाल पारीक को वाइस चेयरमैन का पदभार सौंपा गया है।
इन नियुक्तियों के साथ ही सरकार ने कमेटी में 16 गैर-सरकारी सदस्यों को भी नामित किया है, जिससे अब कमेटी पूरी तरह से कार्यशील हो गई है।
जश्न का माहौल, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
सतीश जग्गा और अमीलाल पारीक के पदभार ग्रहण करने के अवसर पर डबवाली में कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। डबवाली भाजपा जिला अध्यक्ष रेणु शर्मा ने दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया और उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, आढ़ती और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
क्या है नवनियुक्त पदाधिकारियों का विजन?
चेयरमैन सतीश जग्गा ने इस जिम्मेदारी के लिए पार्टी नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता मंडी व्यवस्था को पारदर्शी, अनुशासित और किसान-हितैषी बनाना है। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसानों को उनकी उपज का सर्वोत्तम मूल्य, मजदूरों को उचित मजदूरी और व्यापारियों को सुगम व्यापार का माहौल प्रदान किया जाएगा।
वाइस चेयरमैन अमीलाल पारीक ने कहा कि चेयरमैन सतीश जग्गा के अनुभव और प्रशासनिक दक्षता का लाभ मंडी को मिलेगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि नई टीम किसानों के कल्याण, मंडी की साफ-सफाई और खरीद प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए पूरी निष्ठा से काम करेगी।
इन नियुक्तियों को मंडी व्यवस्था में सुधार और किसानों की समस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
