दिल्ली : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि “माफी मांगना राहुल गांधी के भाग्य में लिखा हुआ है”।
शिवराज सिंह ने तंज कसते हुए कहा, “राहुल गांधी बहुत देर में समझ पाते हैं। अभी जो काम कर रहे हैं, उसके लिए वह 10 साल बाद माफी मांगेंगे।”
राहुल गांधी पर तीखे वार
शिवराज सिंह चौहान ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी बार-बार गलतियां करते हैं और बाद में माफी मांगते हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा –
“राहुल ने पहले आपातकाल पर माफी मांगी।”
“फिर सिख दंगों पर माफी मांगी।”
“राफेल मामले में भी राहुल ने माफी मांगी।”
“इसके बाद OBC वर्ग से भी राहुल ने माफी मांगी।”
OBC वर्ग को लेकर भी कांग्रेस पर हमला
शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, “कांग्रेस ने OBC कल्याण को कुचलने का काम किया है।” उन्होंने सवाल उठाया कि “कांग्रेस ने OBC के लिए आखिर किया ही क्या है?”
अपने बयान में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास OBC वर्ग की अनदेखी और जनता को गुमराह करने का रहा है।
उन्होंने दावा किया कि BJP ने हमेशा OBC कल्याण के लिए काम किया है, जबकि कांग्रेस ने केवल वोट बैंक की राजनीति की है।