Rewari AIIMS: देश में हरियाणा में रेवाड़ी बनाए जा रहे 22 वें एम्स को हाईवे से जोड़ने की मंजूरी मिल गई है 308 करोड़ से फुल ट्रंपेट इंटरचेंज बनाया जाएगा। बैठक में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि बारिश के दिनों में अंडरपास पानी से भर जाते हैं और एम्स में गंभीर मरीजों का भविष्य में आना-जाना होगा। इसलिए एम्स को नेशनल हाईवे रेलवे लाइन को पार करने के लिए ट्रंपेट इंटरचेंज का बनाना बहुत ही जरूरी है।Rewari AIIMS
मिली स्वीकृति: हरियाणा के सीएम नायब सैनी की अध्यक्षता में एक दिन पहले चंडीगढ़ सचिवालय में बैठक हुई। इस दौरान केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व बावल विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने विकास कार्यों को लेकर बातचीत की। रेवाड़ी एम्स के निदेशक डॉ. डीएन शर्मा ने भी बताया कि एम्स निर्माण के दौरान हरियाणा सरकार के साथ हुए समझौते में ट्रंपेट इंटरचेंज निर्माण के बारे में कहा गया था।
203 एकड में बन रहा है एम्स: बता दे कि रेवाड़ी में बनाया जा रहा एम्स भवन का निर्माण 203 एकड़ क्षेत्रफल में किया जा रहा है। एम्स में 703 बिस्तरों वाले अस्पताल भवन के साथ ही 100 सीटों के मेडिकल काॅलेज और 60 सीटों वाले नर्सिंग काॅलेज का भी निर्माण होना है।

वार मेमोरियल के निर्माण:मुख्यमंत्री सैनी ने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए कि वार मेमोरियल के निर्माण संबंधी सभी बाधाओं को जल्द से जल्द दूर किया जाएगा अधिकारियों ने बताया कि दिसंबर के पहले सप्ताह तक वार मेमोरियल के निर्माण के टेंडर देने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
जानिए किनकों मिलेगा फायदा: बता दे कि माजरा गांव में एम्स तैयार होने के बाद रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, भिवानी, रोहतक, झज्जर, मेवात, पलवल व फरीदाबाद सहित राजस्थान के अलवर व झुंझुनू जिलों को भी इसका फायदा मिलेगा। देश के इस 22वें एम्स में प्रत्यक्ष रूप से करीब 3000 व अप्रत्यक्ष रूप से करीब 10 हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
निर्माणाधीन माजरा एम्स में जल्द ओपीडी शुरू करने के लिए बिजली के अलग फीडर निर्माण व पीने के पानी की योजना को भी जल्द मंजूरी देने इसके निर्माण पर चर्चा की गई। बैठक में माजरा एम्स को नेशनल हाईवे 11 से जोड़ने के लिए फुल ट्रंपेट इंटरचेंज के निर्माण को लेकर चर्चा की गई। मौके पर परियोजना को मंजूर कर लिया गया है।
