वायु गुणवत्ता सूचकांक 383 दर्ज, दिन में और भी ज्यादा बढ़ेगा प्रदूषण का स्तर
Delhi Pollution News (द भारत ख़बर), नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता अभी भी बेहद खराब बनी हुई है। हालांकि मंगलवार को तेज गति से हवाएं चली लेकिन इससे कोई ज्यादा बदलाव प्रदूषण के स्तर में देखने को नहीं मिला। जिससे लोगों को प्रदूषण की वजह से परेशान होते हुए देखा गया। दिल्ली वासियों के लिए साल 2025 का अंत भी इसी खतरनाक प्रदूषण में होगा। हालांकि मौसम विभाग ने जो बुलेटिन जारी किया है उससे दिल्ली के लोगों को प्रदूषण के स्तर से आंशिक राहत की उम्मीद बनी है। भारतीय मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में एक जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
मौसम में यह परिवर्तन पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते आएगा। यदि दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश होती है तो संभव है कि प्रदूषण के स्तर में कुछ दिन के लिए कमी आए और दिल्ली के लोगों को नए साल में सांस लेने के लिए कुछ स्वच्छ हवा मिले। लेकिन यदि ऐसा नहीं होता तो प्रदूषण के स्तर में कमी आने की कोई उम्मीद नहीं है।
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) आंकड़ों के अनुसार, राजधानी दिल्ली के अलीपुर में एक्यूआई 327, आनंद विहार में एक्यूआई 452, अशोक विहार में 411, आया नगर में 321, बवाना में 307, बुराड़ी में 352, चांदनी चौक इलाके में 420 एक्यूआई दर्ज किया गया है। वहीं, डीटीयू में 375, द्वारका सेक्टर 8 इलाके में 414, आईजीआई एयरपोर्ट टी3 इलाके में 334, आईटीओ में 426, जहांगीरपुरी में 423, लोधी रोड 321, मुंडका 399, नजफगढ़ में 331, नरेला में 366, पंजाबी बाग में 430, आरकेपुरम 412, रोहिणी 426, सोनिया विहार 382, विवेक विहार 441, वजीरपुर में 436 दर्ज किया गया है।
क्या दर्शाता है वायु गुणवत्ता सूचकांक
यदि हवा साफ है तो उसे इंडेक्स में 0 से 50 के बीच दर्शाया जाता है। वायु गुणवत्ता के संतोषजनक होने की स्थिति तब होती है जब सूचकांक 51 से 100 के बीच होती है। 101-200 का मतलब वायु प्रदूषण का स्तर मध्यम श्रेणी का है, जबकि 201 से 300 की बीच की स्थिति वायु गुणवत्ता की खराब और 301 से 400 के बीच का अर्थ वायु गुणवत्ता की बेहद खराब श्रेणी को दशार्ता है। 401 से 500 की श्रेणी में वायु की गुणवत्ता गंभीर बन जाती है।
ये भी पढ़ें : Weather Effect on Flights : कोहरे से उड़ानें प्रभावित, दिल्ली एयरपोर्ट से एडवाइजरी जारी

