Punjab News: पंजाब की मंडियों में धान की आवक 100 लाख मीट्रिक टन (LMT) के आंकड़े को पार कर गई है, जिसमें से 97 लाख मीट्रिक टन से अधिक फसल की खरीद हो चुकी है।
फसल की तेज़ खरीद को मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की किसान-हितैषी नीतियों का प्रमाण बताते हुए, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक ने कहा कि मंडियों में यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक व्यवस्था की गई है कि किसी भी हितधारक, चाहे वह किसान हो, आढ़ती हो, मजदूर हो, को कोई कठिनाई न हो। जहाँ तक फसल के उठान का सवाल है, खरीदी गई फसल का 77 लाख मीट्रिक टन से अधिक उठान हो चुका है।
उन्होंने कहा कि फसल के भुगतान के संबंध में 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि किसानों के खातों में हस्तांतरित की जा चुकी है। इस बीच, कैबिनेट मंत्री ने किसान समुदाय से मंडियों में सूखी फसल लाने का आग्रह किया ताकि उन्हें अपनी मेहनत से उगाई गई फसलों का पूरा मूल्य मिल सके।
