हरियाणा पुलिस: हरियाणा के जींद जिले से पुलिस महकमे को शर्मसार करने वाला गंभीर मामला सामने आया है। सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में महिला के घर में घुसकर अश्लील हरकतें करने, अभद्र व्यवहार और गाली-गलौज करने के आरोप में पुलिस चौकी टेनरी मोड़ के इंचार्ज ए.एस.आई. यशवीर सिंह को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है।
पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि 16 जनवरी की रात वह अपनी बहन और बच्चों के साथ घर पर मौजूद थी। आरोप है कि देर रात ए.एस.आई. यशवीर सिंह नशे की हालत में जबरन उसके घर में घुस आया। महिला के अनुसार, आरोपी ने उसके साथ अश्लील हरकतें कीं और विरोध करने पर गाली-गलौज व अभद्र व्यवहार किया।
महिला ने बताया कि घटना के समय घर में मौजूद बच्चों और बहन के सामने ही आरोपी ने दबंगई दिखाई, जिससे वह और उसका परिवार दहशत में आ गया। मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए।
डीएसपी संदीप कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी ए.एस.आई. यशवीर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है।
डीएसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि आरोपी के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। जांच में दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि किसी भी कीमत पर महिला की सुरक्षा और न्याय से समझौता नहीं किया जाएगा।
इस घटना के सामने आने के बाद क्षेत्र में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। वहीं, महिला संगठनों और सामाजिक लोगों ने आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।


