विदेश मंत्रालय के बुलावे पर सोमवार देर रात ढाका पहुंचे हमीदुल्लाह
Recalls High Commissioner, (द भारत ख़बर), नई दिल्ली: बांग्लादेश ने भारत में तैनात अपने उच्चायुक्त को ढाका तलब कर लिया है। सोमवार देर उच्चायुक्त एम रियाज हमीदुल्लाह ढाका पहुंच गए। विदेश मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से बताया कि भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों की मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, हमीदुल्लाह को हालिया घटनाक्रम और भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर चर्चा के लिए बुलाया गया है।
हालांकि, सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि बातचीत के एजेंडे में कौन-कौन से मुद्दे शामिल होंगे। इससे पहले भारत ने 23 दिसंबर को हमीदुल्लाह को तलब किया था। इस दौरान भारत ने हमीदुल्लाह के सामने बांग्लादेश में भारतीय राजनयिकों और मिशनों की सुरक्षा पर चिंता जताई थी।
साथ ही अल्पसंख्यकों (खासकर हिंदुओं) पर हमलों का मुद्दा उठाया था। गौरतलब है कि बांग्लादेशी छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद भारत विरोधी प्रदर्शनों और फिर मैमन सिंह जिले में दीपू की मॉब लिंचिंग को लेकर दोनों देशों के रिश्ते काफी बिगड़ गए हैं।
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर चिंता जता चुका भारत
भारत ने 26 दिसंबर को दिए एक बयान में बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर चिंता जताई थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की निर्मम हत्या को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। जायसवाल ने कहा, हम ढाका में हिंदू युवक की हत्या की निंदा करते हैं और उम्मीद करते हैं कि अपराधियों को जल्द से जल्द सजा मिलेगी।
ये भी पढ़ें: अमेरिकी थिंक टैंक का दावा, कश्मीर में आतंकी गतिविधियों की वजह से 2026 में हो सकता है भारत-पाक युद्ध

