Bank Strike : बैंकों में सप्ताह में 5 दिन काम की मांग को लेकर लेकर देशभर में बैंक कर्मचारी मंगलवार को एक दिवसीय हड़ताल पर हैं। इससे बैंकिंग व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित है। हड़ताल के कारण बैंकों में ताले लटके नजर आ रहे हैं।
इस हड़ताल के चलते बैंक पूरे चार दिन बंद रहे हैं। जिससे आम उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की सरकारी छुट्टी की वजह से बैंक पहले से बंद थे, और उससे पहले शनिवार-रविवार के चलते भी कई जगह काम नहीं हो पाया।
देशव्यापी बैंक यूनियनों ने 27 जनवरी 2026 को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। हड़ताल के कारण एसबीआई, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा, बीओआई, कैनरा और इंडियन बैंक सहित सार्वजनिक क्षेत्र की अनेक बैंक शाखाएं बंद हैं। कर्मचारी चाहते हैं कि उन्हें हफ्ते में 5 दिन काम और शनिवार-रविवार दोनों दिन की छुट्टी मिले।वर्तमान में बैंक कर्मियों को दूसरे और चौथे शनिवार को ही छुट्टी मिलती है। बैंक कर्मी पिछले लंबे समय से हर शनिवार को अवकाश घोषित करने की मांग कर रहे हैं।
