कर्नाटक : कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने एक दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के योगी मॉडल की तारीफ की थी, वहीं अब उनके मंत्री ने इस मामले में एक और बयान जारी किया है. सीएम बोम्मई के मंत्री सी अश्वत्नारायण ने कहा है कि राज्य सरकार योगी सरकार से पांच कदम आगे जाकर अपराधियों को सबक सिखाने के लिए एनकाउंटर का सहारा लेगी. कर्नाटक के मंत्री सी अश्वत्नारायण ने राज्य में हो रही हत्याओं पर कहा कि कुछ लोग जो मामले को भड़काना चाहते हैं, वे कर्नाटक के धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि सीएम ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सीएम ने साफ तौर पर कहा है कि हम भी अपराधियों के एनकाउंटर के लिए तैयार हैं.
Basavaraj Bommai: योगी के रास्ते पर चलना चाहते हैं कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई
प्रमोद रिसालिया
प्रमोद रिसालिया एक अनुभवी राजनीतिक पत्रकार हैं, जो 'भारत खबर' वेब पोर्टल से जुड़े हुए हैं। उन्हें जमीनी राजनीति की बारीक समझ और तेज विश्लेषण के लिए जाना जाता है। प्रमोद लगातार राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीति से जुड़े मुद्दों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करते हैं। उनकी लेखनी में तथ्यों की सटीकता और जन सरोकारों की गहराई साफ झलकती है। राजनीतिक घटनाक्रमों की रिपोर्टिंग के साथ-साथ वे चुनावी विश्लेषण और सत्ता के समीकरणों पर भी पैनी नजर रखते हैं।
मिलती जुलती ख़बरें
Add A Comment
