Train Cancelled: उत्तर भारत में ठंड पूरी तरह दस्तक दे चुकी है और इसके साथ ही घने कोहरे का असर भी देखने को मिल रहा है। इसी कारण रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाते हुए 1 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया है। मुरादाबाद रेल मंडल से जारी आदेश के अनुसार बरेली होकर गुजरने वाली 46 मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें अगले तीन महीनों तक रद्द रहेंगी। इसके अलावा कई ट्रेनों के फेरे भी कम कर दिए गए हैं।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कोहरे में दृश्यता बेहद कम हो जाती है, जिससे सिग्नल देखने में परेशानी आती है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। साथ ही ठंड में रेल पटरियों के टूटने की घटनाएँ भी अधिक होती हैं। इसलिए हर साल सर्दियों में इस तरह के शेड्यूल बदलाव किए जाते हैं। इस बार बरेली से चलने वाली 6 पैसेंजर और मेमू ट्रेनें भी पूरी तरह रद्द रखी गई हैं।
इस बार रद्द हुई प्रमुख ट्रेनें
14324 न्यू दिल्ली–बरेली इंटरसिटी
14014 आनंद विहार टर्मिनल–सहारनपुर एक्सप्रेस
14235 वाराणसी–बरेली एक्सप्रेस
15012 चंदौसी–लखनऊ एक्सप्रेस
14311 अलवर–बरेली पैसेंजर
इसके अलावा रोज़ा–बरेली, बरेली–मुरादाबाद, शाहजहांपुर–सीतापुर, बरेली–दिल्ली और मुरादाबाद–गाजियाबाद रूट पर चलने वाली कई सवारी गाड़ियाँ भी तीन महीने तक बंद रहेंगी।
फेरों में कटौती वाली ट्रेनें
कुछ ट्रेनों को बंद करने की बजाय उनके ट्रिप कम किए गए हैं। इनमें शामिल हैं:
काठगोदाम–जम्मूतवी
जम्मूतवी–काठगोदाम
कानपुर–काठगोदाम
काठगोदाम–कानपुर
इन ट्रेनों के कई फेरों को निर्धारित तिथियों पर रद्द किया जाएगा।
रेल बंद, तो बसों पर बढ़ेगा बोझ
ट्रेनों के रद्द होने का सीधा असर रोडवेज पर देखा जाएगा। दिल्ली, लखनऊ, पीलीभीत और बदायूं रूट पर यात्रियों की संख्या बढ़ेगी। इसे देखते हुए परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी ने बरेली, बदायूं, पीलीभीत और रुहेलखंड डिपो में अतिरिक्त बसें लगाने के निर्देश दिए हैं।
हालांकि रिकॉर्ड के अनुसार सर्दियों में आमतौर पर यात्रियों की संख्या 25–30% तक कम हो जाती है।
यात्रियों को सलाह है कि यात्रा से पहले रेल ऐप या रेलवे हेल्पलाइन पर ट्रेन की स्थिति जरूर जांच लें।


