Haryana Tractor Subsidy Scheme 2025: हरियाणा सरकार ने अनुसूचित जाति (SC) श्रेणी के किसानों को खेती में आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से एक बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार ने वर्ष 2025-26 के लिए SC किसानों को ट्रैक्टर खरीद पर अनुदान योजना शुरू की है। इस योजना के तहत किसान 45 हॉर्स पावर (HP) तक के ट्रैक्टर की खरीद पर अधिकतम 3 लाख रुपये या कुल कीमत का 50 प्रतिशत (जो भी कम हो) अनुदान के रूप में प्राप्त कर सकेंगे।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू, 15 जनवरी अंतिम तारीख
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अनुसार, इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक SC किसान 15 जनवरी तकविभाग के आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। विभाग ने किसानों से समय रहते आवेदन करने की अपील की है।
‘मेरी फसल-मेरा ब्योरा’ में पंजीकरण अनिवार्य
योजना का लाभ उठाने के लिए किसान का ‘मेरी फसल-मेरा ब्योरा’ पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। साथ ही, SC श्रेणी के किसान के पास कृषि भूमि का स्वामित्व होना जरूरी है। हालांकि, परिवार पहचान पत्र (PPP) में दर्ज परिवार के किसी भी सदस्य के नाम भूमि होना भी मान्य किया जाएगा।
इन किसानों को ही मिलेगा योजना का लाभ
सरकार ने स्पष्ट किया है कि योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिन्होंने पिछले पांच वर्षों में किसी भी सरकारी योजना के तहत ट्रैक्टर पर अनुदान नहीं लिया हो। आवेदन जिलावार आमंत्रित किए गए हैं और प्राप्त आवेदनों के आधार पर प्रत्येक जिले का लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा।
ज्यादा आवेदन पर ड्रॉ से होगा चयन
यदि किसी जिले में आवेदन संख्या निर्धारित लक्ष्य से अधिक हो जाती है, तो उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित जिलास्तरीय कार्यकारी समिति (DLEC) द्वारा लॉटरी (ड्रॉ) के माध्यम से किसानों का चयन किया जाएगा। चयनित किसानों को सहायक कृषि अभियंता (AAE) कार्यालय में दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
15 दिन में खरीदना होगा ट्रैक्टर
दस्तावेज सत्यापन पूरा होने के बाद पात्र किसानों को ऑनलाइन परमिट जारी किया जाएगा। परमिट मिलने के 15 दिनों के भीतर ट्रैक्टर खरीदना अनिवार्य होगा। ट्रैक्टर खरीद के बाद OTP आधारित सत्यापन किया जाएगा, जिसमें किसान, डीलर और निर्माता तीनों शामिल होंगे।
ये दस्तावेज होंगे जरूरी
ट्रैक्टर की खरीद के बाद बीमा, आरटीओ रजिस्ट्रेशन, लोकेशन आधारित फोटो सहित सभी दस्तावेज जमा करवाना अनिवार्य होगा। अनुदान पर खरीदे गए ट्रैक्टर को पांच वर्षों तक बेचा नहीं जा सकेगा।
सीधे बैंक खाते में आएगा अनुदान
सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद अनुदान की राशि सीधे किसान के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी। सरकार का मानना है कि इस योजना से SC किसानों की कृषि लागत कम होगी और वे आधुनिक खेती की ओर आगे बढ़ सकेंगे।



