देश के प्रमुख लक्ज़री और मिक्स्ड-यूज़ रियल एस्टेट डेवलपर M3M इंडिया ने गुरुग्राम इंटरनेशनल सिटी (GIC) नामक अपने मेगा प्रोजेक्ट के शुभारंभ की घोषणा की है। यह परियोजना दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र का अब तक का सबसे बड़ा एकीकृत शहरी विकास परियोजना बनने जा रही है। लगभग 150 एकड़ में फैली इस परियोजना को भविष्य में 200 एकड़ तक विस्तारित किया जाएगा। कंपनी इसके विकास में लगभग 7,200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और इससे लगभग 12,000 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद है।
परियोजना का अवलोकन
इस महत्वाकांक्षी परियोजना की प्रमुख विशेषताओं को निम्न तालिका में दर्शाया गया है:
परियोजना की प्रमुख विशेषताएं
गुरुग्राम इंटरनेशनल सिटी एक मिश्रित-उपयोग वाला शहरी इकोसिस्टम विकसित किया जा रहा है, जिसमें आवासीय, वाणिज्यिक और तकनीकी बुनियादी ढांचे का संतुलित मिश्रण होगा। इस परियोजना में डेटा सेंटर, इनोवेशन पार्क, ईवी हब, रिटेल एवेन्यू और प्रीमियम आवासीय क्षेत्र शामिल होंगे। परियोजना का पहला चरण 50 एकड़ क्षेत्र में फैला है, जिसे पहले ही रेरा से मंजूरी मिल चुकी है और इसमें लगभग 300 अत्याधुनिक प्लॉट शामिल होंगे।
रणनीतिक स्थान और संपर्कता
यह परियोजना द्वारका एक्सप्रेसवे लिंक रोड पर स्थित है और अरावली पर्वतमाला, सुल्तानपुर बर्ड सेंचुरी, तीन प्रमुख एक्सप्रेसवे और अदाणी लॉजिस्टिक्स पार्क के निकट है। इस स्थान से एनएच-48, दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और गुरुग्राम के प्रमुख व्यावसायिक जिलों तक आसानी से पहुंचा जा सकता है।
टिकाऊ विकास और भविष्य की योजनाएं
यह परियोजना ‘फॉरेस्ट लिविंग’ की अवधारणा पर आधारित है, जिसमें बड़े हरित क्षेत्र, स्वच्छ वातावरण और कम-कार्बन जीवन शैली को बढ़ावा दिया जाएगा। परियोजना का मास्टर प्लान हरित गतिशीलता को प्रोत्साहित करता है और इसमें साइक्लिंग ट्रैक, छायादार पैदल मार्ग और सौर ऊर्जा संचालित सड़क ढांचा शामिल है। M3M इंडिया के प्रमोटर पंकज बंसल ने कहा कि उनका सपना गूगल, एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट और टेस्ला जैसी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को इस क्षेत्र में आकर्षित करना है।