Haryana NET Exam Center Issue: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से 31 दिसंबर से 7 जनवरी तक नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन इस बार हरियाणा के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी समस्या सामने आई है। परीक्षा के लिए पूरे हरियाणा में एक भी परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया, जिससे हजारों परीक्षार्थियों को सर्दी और घने कोहरे के बीच दूसरे राज्यों में जाकर परीक्षा देनी पड़ रही है।
हरियाणा के अभ्यर्थियों को नोएडा-चंडीगढ़ भेजा गया
जानकारी के अनुसार, हिसार सहित हरियाणा के कई जिलों के अभ्यर्थियों को नोएडा, चंडीगढ़ जैसे शहरों में परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं। कड़ाके की ठंड और सुबह के समय घनी धुंध के कारण लंबी दूरी तय करना अभ्यर्थियों के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है।
शिक्षाविद् ने उठाया सवाल, NTA को भेजी शिकायत
गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय, हिसार के गणित विभाग के प्रोफेसर डॉ. विजेंद्र सिहाग ने इस व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि NET जैसी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा के लिए हरियाणा में भी पर्याप्त परीक्षा केंद्र बनाए जाने चाहिए, ताकि परीक्षार्थी समय पर और सुरक्षित तरीके से परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकें।
डॉ. विजेंद्र सिहाग ने इस पूरे मामले को गंभीर बताते हुए NTA के जनरल डायरेक्टर, UGC के चेयरमैन, केंद्र व राज्य सरकार के शिक्षा मंत्रियों और संबंधित अधिकारियों को ईमेल के जरिए शिकायत भी भेजी है।
सुबह 7 बजे एंट्री, धुंध में सफर बना मुसीबत
डॉ. सिहाग ने उदाहरण देते हुए बताया कि उनके एक परिचित की NET परीक्षा 1 जनवरी को है, लेकिन उसका परीक्षा केंद्र नोएडा में निर्धारित किया गया है। वहां सुबह 7:00 से 8:30 बजे तक एंट्री दी जाएगी, जबकि परीक्षा का समय सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक रखा गया है।
उन्होंने कहा कि धुंध और ठंड के मौसम में हिसार से नोएडा सुबह 7 बजे तक पहुंचना बेहद कठिन है। सड़क और रेल दोनों ही मार्गों पर दृश्यता कम होने से देरी और जोखिम बढ़ जाता है।
परीक्षार्थियों की मांग: हरियाणा में बनाए जाएं परीक्षा केंद्र
NET अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर हरियाणा में ही परीक्षा केंद्र बनाए जाते, तो उन्हें न तो अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ता और न ही मौसम की मार झेलनी पड़ती। छात्रों ने NTA से जल्द निर्णय लेने और भविष्य की परीक्षाओं में राज्य स्तर पर परीक्षा केंद्र सुनिश्चित करने की मांग की है।



