Haryana Police Bharti: हरियाणा पुलिस में भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। हरियाणा पुलिस में 5500 कॉन्स्टेबल पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया को लेकर हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने महत्वपूर्ण अपडेट साझा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अभ्यर्थियों को आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिससे उम्मीदवार किसी भी तरह की गलती से बच सकें।
HSSC चेयरमैन हिम्मत सिंह ने स्पष्ट किया है कि हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया फिलहाल जारी है। उन्होंने सभी योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय रहते अपना आवेदन फॉर्म भर लें और अंतिम तिथि का इंतजार बिल्कुल न करें। चेयरमैन ने दो टूक शब्दों में कहा कि आखिरी तारीख के बाद किसी भी परिस्थिति में आवेदन का अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा।
उन्होंने अभ्यर्थियों को यह भी सलाह दी कि आवेदन फॉर्म स्वयं भरें और किसी एजेंट या अन्य व्यक्ति पर निर्भर न रहें। फॉर्म भरते समय सभी जानकारियां सावधानीपूर्वक और सही-सही दर्ज करना बेहद जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि फाइनल सबमिट करने से पहले उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र की एक बार पूरी तरह जांच जरूर कर लें, ताकि किसी प्रकार की त्रुटि न रह जाए, क्योंकि बाद में गलती सुधारने का मौका नहीं मिलेगा।
HSSC चेयरमैन ने आगे जानकारी दी कि आने वाले समय में आयोग द्वारा अन्य भर्तियों के लिए भी आवेदन पोर्टल खोले जाएंगे। ऐसे में समय की कमी को देखते हुए इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन के बाद किसी भी तरह का करेक्शन पोर्टल उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। इसका सीधा मतलब है कि एक बार आवेदन सबमिट होने के बाद उसमें कोई बदलाव संभव नहीं होगा।
हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती को लेकर युवाओं में पहले से ही भारी उत्साह है। 5500 पदों पर भर्ती को प्रदेश की सबसे बड़ी भर्तियों में से एक माना जा रहा है। ऐसे में HSSC की ओर से जारी की गई यह चेतावनी अभ्यर्थियों के लिए बेहद अहम है। समय पर आवेदन करना और सही जानकारी भरना ही इस भर्ती प्रक्रिया में आगे बढ़ने की पहली और सबसे जरूरी शर्त मानी जा रही है।



