गुरुग्राम : BRICS चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (BRICS CCI) ने हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले राकेश मेहता को को-रीजनल डायरेक्टर नियुक्त किया है। ये कदम BRICS देशों—ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका—के बीच व्यापार और सहयोग को बढ़ाने की दिशा में उठाया गया है। इस नियुक्ति से हरियाणा के उद्योगपतियों को एक्सपोर्ट बढ़ाने में बड़ी मदद मिलेगी। साल 2026 में भारत BRICS की मेजबानी करेगा, जिससे ये पहल और अहम हो जाती है।
व्यापार को बढ़ावा देने का लक्ष्य
BRICS CCI का मकसद इन देशों के बीच आर्थिक रिश्तों को मजबूत करना और नए व्यापारिक मौके पैदा करना है। राकेश मेहता की नियुक्ति से हरियाणा के उद्योगपतियों को वैश्विक बाजारों में अपनी जगह बनाने में आसानी होगी। खास तौर पर वे इंडस्ट्रीज जो अभी तक बड़े बाजारों तक नहीं पहुंच पाईं, उन्हें BRICS देशों के साथ जुड़ने का मौका मिलेगा।
हरियाणा के लिए फायदा
राकेश मेहता जल्द ही हरियाणा की तमाम इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के साथ बैठकें करेंगे। इन बैठकों में वे उद्योगपतियों की समस्याओं को समझेंगे और उन्हें BRICS देशों के साथ व्यापार के लिए सही रास्ता दिखाएंगे। इससे राज्य के व्यवसायों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने में मदद मिलेगी।
राकेश मेहता की प्रतिक्रिया
राकेश मेहता ने कहा, “मैं हरियाणा के उद्योगपतियों के लिए यह जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं। हमारी कोशिश होगी कि वे BRICS देशों के बड़े बाजारों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाएं।” उन्होंने यह भी बताया कि बैठकें जल्द शुरू होंगी, जिसमें व्यापार बढ़ाने की रणनीति बनाई जाएगी।
राकेश मेहता की नियुक्ति से हरियाणा के उद्योगों को नई उड़ान मिलने की उम्मीद है। 2026 में भारत की BRICS मेजबानी के साथ यह पहल और मजबूत होगी। आने वाले दिनों में इसकी प्रगति पर नजर रहेगी।