हरियाणा सरकार ने प्रदेश के युवाओं के लिए एक बड़ी राहत भरी घोषणा की है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) पास करने के बाद भी यदि किसी उम्मीदवार को एक साल के भीतर सरकारी नौकरी नहीं मिलती, तो सरकार उसे दो साल तक हर महीने 9,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।
बेरोजगार CET पास उम्मीदवारों को मिलेगा सीधा लाभ
यह योजना उन युवाओं के लिए लागू होगी, जो CET परीक्षा तो पास कर लेते हैं, लेकिन चयन प्रक्रिया के बावजूद समय पर सरकारी नौकरी हासिल नहीं कर पाते। सरकार का उद्देश्य ऐसे योग्य उम्मीदवारों को आर्थिक संबल देना है, ताकि वे आगे की तैयारी जारी रख सकें और बेरोजगारी के कारण किसी प्रकार का मानसिक या आर्थिक दबाव न झेलना पड़े।
ग्रुप C और D भर्तियों के लिए अनिवार्य है CET
गौरतलब है कि हरियाणा में ग्रुप C और ग्रुप D के सरकारी पदों पर भर्ती के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा CET परीक्षा आयोजित की जाती है। यह परीक्षा सरकारी भर्तियों की प्रक्रिया का पहला और अनिवार्य चरण होती है।
सीएमओ ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए कहा गया,
“यदि CET पास उम्मीदवार को एक वर्ष के भीतर सरकारी नौकरी नहीं मिलती है, तो हरियाणा सरकार उसे दो साल तक 9,000 रुपये प्रति माह की सहायता देगी।”
युवाओं में खुशी की लहर
इस घोषणा के बाद प्रदेश के युवाओं में खुशी देखी जा रही है। माना जा रहा है कि यह फैसला न सिर्फ बेरोजगार युवाओं को राहत देगा, बल्कि भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और विश्वास भी बढ़ाएगा।



