पश्चिमी विक्षोभ के असर से बदलेगा मौसम, चलेंगी तेज व ठंडी हवाएं
Delhi Weather Update (द भारत ख़बर), नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आज एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते जहां आज फिर से बारिश होने की संभावना है वहीं तेज हवा भी चलेगी। जिससे एक तरफ जहां ठंड का असर बढ़ेगा वहीं प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी। ज्ञात रहे कि बीते शुक्रवार को भी पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजधानी दिल्ली व आसपास के क्षेत्र में तेज हवाओं के चलने के साथ ही अच्छी बारिश हुई थी जिससे प्रदूषण में काफी कमी आई थी और लोगों को सांस लेने के लिए साफ हवा मिली थी।
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को सामान्यतया बादल छाए रहेंगे। अल सुबह से दोपहर के बीच गर्जन वाले बादल बनने और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली झोंकेदार हवाओं के साथ हल्की वर्षा होने के आसार हैं। दोपहर से रात के दौरान भी वर्षा के कुछ दौर और हो सकते हैं। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 19 व नौ डिग्री रहने की संभावना है।
हवा की हालत फिर हुई खराब
पिछले सप्ताह कुछ दिन हवा की हालत सही रहने के बाद अब यह फिर से बिगड़ रही है। हालांकि यदि आज बारिश का दौर शुरू होता है तो इसमें दोबारा सुधार आ सकता है। लेकिन केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को हुई बारिश का असर अब खत्म हो चुका है और राजधानी की हवा की हालत फिर से खराब हो चुकी है।
सीपीसीबी द्वारा मुहैया कराए गए आंकड़ों की बात करें तो आज यानि मंगलवार सुबह 7.30 बजे दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 287 था, जो हवा की ‘खराब’ कैटेगरी में आता है। इससे पहले, सोमवार को एक्यूआई 241 था, जो भी खराब कैटेगरी में था। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कई इलाकों में स्मॉग की परत छाई हुई है।
आनंद विहार में एक्यूआई 362, चांदनी चौक में 319, आईटीओ में 312, इंडिया गेट और कर्तव्य पथ के आसपास एक्यूआई 240, पांडव नगर में स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर के पास एक्यूआई 362 दर्ज किया गया है, जो ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में आता है। इसके अलावा दिल्ली से सटे नोएडा में एक्यूआई 219, ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 226 और गाजियाबाद में एक्यूआई 302 रिकॉर्ड किया गया है।
ये भी पढ़ें : Weather Update : पहाड़ों में बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त

