नई दिल्ली :दिल्ली में नए कमिश्नर की नियुक्ति हो गई है। तमिनलाडु कैडर के आईपीएस संजय अरोड़ा अब राजधानी दिल्ली के कमिश्वर हैं। उनके बारे में कहा जाता है कि ये बहुत ही तेज तर्रार और हाई क्लास ट्रेनिंग से लैस हैं। विख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन के पीछे ये अधिकारी ऐसा पड़ा कि वीरप्पन को जान बचाने के लाले पड़ गए थे।दिल्ली में नए कमिश्नर की नियुक्ति हो गई है। अर्धसैनिक बल आईटीबीपी के प्रमुख आईपीएस संजय अरोड़ा दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर होंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से जारी आदेश में इसकी सूचना दी गई।संजय अरोड़ा मौजूद कमिश्नर राकेश अस्थाना की जगह लेंगे। उनके बारे में कहा जाता है कि ये बहुत ही तेज तर्रार और हाई क्लास ट्रेनिंग से लैस हैं। विख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन के पीछे ये अधिकारी ऐसा पड़ा कि वीरप्पन को जान बचाने के लाले पड़ गए थे।
Commissioner of Delhi Police: ITBP के DG संजय अरोड़ा बने दिल्ली पुलिस कमिश्नर, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश
प्रमोद रिसालिया
प्रमोद रिसालिया एक अनुभवी राजनीतिक पत्रकार हैं, जो 'भारत खबर' वेब पोर्टल से जुड़े हुए हैं। उन्हें जमीनी राजनीति की बारीक समझ और तेज विश्लेषण के लिए जाना जाता है। प्रमोद लगातार राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीति से जुड़े मुद्दों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करते हैं। उनकी लेखनी में तथ्यों की सटीकता और जन सरोकारों की गहराई साफ झलकती है। राजनीतिक घटनाक्रमों की रिपोर्टिंग के साथ-साथ वे चुनावी विश्लेषण और सत्ता के समीकरणों पर भी पैनी नजर रखते हैं।
मिलती जुलती ख़बरें
Add A Comment
