सिरसा जिले के डबवाली उपमंडल के गांव फग्गू में रविवार को गांव रोहन, रोड़ी और फग्गू के किसानों ने एकजुट होकर 42000 टेल फग्गू रजवाहा की बदहाल स्थिति को लेकर रोष जताया। किसानों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से रजवाहा जर्जर हालत में है, जिसके चलते उन्हें सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है और फसलों की पैदावार पर सीधा असर पड़ रहा है।
किसानों के बीच पहुंचे भारतीय किसान एकता (बीकेई) के प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा वर्ष 2018-19 में 42000 टेल फग्गू रजवाहा की रिमॉडलिंग का निर्णय लिया गया था, लेकिन आज तक इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया। वर्तमान में रजवाहा कई स्थानों से टूटा हुआ है, जिससे पानी का भारी रिसाव हो रहा है और अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंच रहा।
किसानों ने आरोप लगाया कि सिंचाई विभाग और वन विभाग, सिरसा द्वारा इस गंभीर समस्या पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। पिछले करीब सात वर्षों से विभागीय लापरवाही के चलते किसान लगातार नुकसान झेल रहे हैं। उन्होंने बताया कि 20 नवंबर 2025 को अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में दोनों विभागों को रजवाहा रिमॉडलिंग का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन जमीनी स्तर पर अब तक कोई प्रगति नहीं हुई।
इस दौरान किसानों ने भारतीय किसान एकता (बीकेई) के प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख को मांग पत्र सौंपते हुए रजवाहा के शीघ्र पुनर्निर्माण की मांग की। औलख ने कहा कि किसानों की समस्या गंभीर है और इसे किसी भी सूरत में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने आश्वासन दिया कि संगठन किसानों के साथ खड़ा है और रजवाहा की रिमॉडलिंग जल्द करवाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा।
औलख ने चेतावनी देते हुए कहा कि फग्गू रजवाहा के पुनर्निर्माण में सिंचाई विभाग द्वारा की जा रही देरी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि सोमवार को बीकेई के प्रतिनिधिमंडल द्वारा सिंचाई विभाग और वन विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर इस कार्य को शीघ्र शुरू करवाने की मांग की जाएगी।
इस अवसर पर गांव फग्गू, रोहन और रोड़ी से दर्शन सिंह, रिछपाल सिंह, सदागर सिंह (सेवानिवृत्त भारतीय सेना), वकील सिंह, बोहड़ सिंह, रेशम सिंह, गुरदीप सिंह, गुरलाल सिंह, बिंद्र सिंह, जसपाल सिंह, मेवा सिंह, महकप्रीत सिंह, बलदेव सिंह, अवतार सिंह, जसवीर सिंह, मनजीत सिंह, कुलवंत सिंह, जगसीर सिंह, बुगर सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।


