दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ समय से आ रहे भूकंप को देखते हुए राष्ट्रीय दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने इससे बचाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। एक अगस्त को डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे इंदिरा गांधी के नजदीक हवाई जहाज के लिए ईंधन भरने की जगह, वसंत कुंज में निजी स्कूल सहित पांच जगहों पर सेना और DDMA नई दिल्ली जिला कार्यालय के सहयोग से मेगा मॉक ड्रिल करेगा।
जानकारी के मुताबिक इस मॉक ड्रिल में पहली बार हैम रेडियो संचार उपकरण का इस्तेमाल होगा। ये इमरजेंसी हालात में मददगार होता है। इस मेगा मॉक ड्रिल से पहले इसे लेकर सुरक्षा चक्र नाम से संगोष्ठी मानेकशॉ सेंटर में आयोजित हुई। इस मौके पर आपदा प्रबंधन संगठन (ओडीएम) के अध्यक्ष और जिला परियोजना अधिकारी, आईजीआई, नई दिल्ली जिला कार्यालय डॉ. विनोद भारद्वाज ने प्रतिभागियों को हैम रेडियो संचार प्रणाली की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आपात स्थितियों, खासकर पारंपरिक नेटवर्क के विफल होने पर एक विश्वसनीय संचार उपकरण के रूप में हैम रेडियो का इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एक अगस्त को दिल्ली में महत्वपूर्ण जगहों पर ये मॉक ड्रिल आयोजित होगी। इसमें नई दिल्ली जिला के जिला अधिकारी शनि सिंह, एसडीएम DDMA प्रतीक राज यादव के अलावा NDMA सहित बाकि विभाग के अधिकारी भी शामिल रहेंगे।
मॉक ड्रिल को लेकर दिल्लीवालों को मोबाइल फोन पर मैसेज भेजे जा रहे हैं, मैसेज में लिखा गया है कि ”मॉक ड्रिल के दौरान आप आपातकालीन वाहनों, निकासी घोषणाओं या सायरनों को देख और सुन सकते हैं।”
👉 शांत रहें। घबराएं नहीं और अफवाहें न फैलाएं।
👉 आपातकालीन टीम के साथ सहयोग करें।
इस सुरक्षा अभ्यास की सफलता के लिए आपका सहयोग बेहद आवश्यक है।