दिल्ली : राजधानी दिल्ली के एमएस पार्क में सीआईएसएफ के एक हेड कांस्टेबल ने 17 साल के लड़के को गोली मार दी. गोली लगने से लड़के की मौक पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी हैड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके पास से एक पिस्टल भी बरामद की है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने बताया कि 29 नवंबर को एक शख्स से जानकारी दी कि कम्युनिटी सेंटर DDA मार्केट, M.S. पार्क के पास एक बच्चे को गोली मार दी गई है. जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. क्राइम टीम को भी बुलाया गया. जांच में पता चला कि मृतक की पहचान 17 वर्षीय नाबालिग लड़के के रूप में हुई है. जो न्यू मॉडर्न शाहदरा का रहने वाला था.
बताया जा रहा है कि लड़के को कम्युनिटी सेंटर के सामने हो रहे एक शादी के फंक्शन (बारात) के दौरान गोली लगी थी. इस मामले में एक आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है, जो CISF में हेड कांस्टेबल है और अभी कानपुर UP में तैनात है. उसके पास से एक पिस्टल भी बरामद की गई है. उससे और जानकारी के लिए पूछताछ की जा रही है. पहली नज़र में ऐसा लगता है कि लड़के और आरोपी के बीच कहासुनी हुई थी. जिसके बाद आरोपी ने उसे गोली मार दी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
