नई दिल्ली: दिल्ली में महज एक रोटी के लिए रिक्शा चालक की हत्या का मामला सामने आया है. दरअसल, दिल्ली पुलिस को करोलबाग इलाके में 26 जुलाई को एक शख्स लहूलुहान मिला था, जिसकी अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक़ मृतक मुन्ना आगरा का रहने वाला हैं. चश्मदीदों के मुताबिक़ आरोपी ने मुन्ना और उसके दोस्त से खाना माँगा था. मुन्ना के मना करने पर आरोपी ने उसपर चाकू से वार कर दिया.
Delhi Crime: करोल बाग में रोटी नहीं देने पर रिक्शा चालक की चाकू घोंप कर हत्या
प्रमोद रिसालिया
प्रमोद रिसालिया एक अनुभवी राजनीतिक पत्रकार हैं, जो 'भारत खबर' वेब पोर्टल से जुड़े हुए हैं। उन्हें जमीनी राजनीति की बारीक समझ और तेज विश्लेषण के लिए जाना जाता है। प्रमोद लगातार राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीति से जुड़े मुद्दों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करते हैं। उनकी लेखनी में तथ्यों की सटीकता और जन सरोकारों की गहराई साफ झलकती है। राजनीतिक घटनाक्रमों की रिपोर्टिंग के साथ-साथ वे चुनावी विश्लेषण और सत्ता के समीकरणों पर भी पैनी नजर रखते हैं।
मिलती जुलती ख़बरें
Add A Comment
