दिल्लीः दिल्ली में आए दिन ऐसे तमाम मामले आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के अमर कॉलोनी इलाके में ठक-ठक गैंग ने कार से लाखों की ज्वैलरी और नकदी पर हाथ साफ किया। पुलिस पीड़िता गीता के बयान पर केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस को दी शिकायत में गीता ने बताया कि वह परिवार के साथ यूपी के एटा में रहती है।
गीता के अनुसार दो जुलाई की शाम करीब छह बजे वह अपने माता-पिता के साथ कार से अपने घर जा रही थीं। ओखला मंडी के पास फल खरीदने के लिए वह रूकी। कार में उनके माता-पिता और ड्राइवर मौजूद थे।
इस बीच बाइक सवार दो व्यक्ति उनकी कार के पास आए। एक आरोपी ने उनकी कार के बोनट पर कुछ गिराया और ड्राइवर को कहा कि आपकी गाड़ी से तेल टपक रहा है। ड्राइवर गाड़ी से नीचे उतरा और बोनट चेक करने लगा। इस बीच एक आरोपी ने कार के पीछे का गेट खोला और बैग लेकर दोनों आरोपी फरार हो गए।