दिल्ली की नवगठित भाजपा सरकार ने अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) के 68 हजार कार्डधारकों को हर माह मुफ्त चीनी प्रदान करने की योजना को जारी रखने का निर्णय लिया है। दिल्ली सरकार ने मुफ्त चीनी की अतिरिक्त लागत को वहन करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस फैसले से यह सुविधा दिसंबर 2025 तक जारी रहेगी।
पहले मुफ्त चीनी वितरण में रुकावट
इससे पहले जनवरी 2025 से एएवाई कार्डधारकों को मुफ्त चीनी मिलनी बंद हो गई थी, क्योंकि चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण राशन की दुकानों पर चीनी का कोटा वितरण नहीं किया जा सका था। फरवरी से अप्रैल तक भी चीनी का कोटा नहीं आया, क्योंकि दिल्ली की नई सरकार से इसकी मंजूरी नहीं मिल सकी थी। इस कारण कार्डधारक परेशान हो गए थे और बार-बार राशन दुकानों के चक्कर लगा रहे थे।
15 अप्रैल को मिली राहत
15 अप्रैल को दिल्ली की भाजपा सरकार ने मुफ्त चीनी वितरण के कैबिनेट प्रस्ताव को मंजूरी दी और इसके बाद दिल्ली के मुख्य सचिव ने इस निर्णय का सर्कुलर भी जारी किया। अब, एएवाई कार्डधारकों को एक किलो मुफ्त चीनी हर महीने मिलेगी।
चीनी वितरण में असमंजस
हालांकि, एक अस्पष्टता अब भी बनी हुई है कि फरवरी, मार्च और अप्रैल की चीनी का कोटा मिलेगा या नहीं, लेकिन मई की चीनी वितरण निश्चित रूप से शुरू हो जाएगी। दिल्ली सरकार के इस निर्णय से एएवाई कार्डधारकों की परेशानियों का समाधान होगा।