दिल्लीः साउथ दिल्ली के मालवीय नगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले बेगमपुर में शुक्रवार सुबह प्रॉपर्टी डीलर और कांग्रेसी नेता लखपत सिंह कटारिया उर्फ लक्की की हत्या के मामले में पुलिस ने बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक बेटा नाबालिग है। इनकी पहचान खुशीराम (47) और इसके 17 साल के नाबालिग बेटे के रूप में हुई है। जांच में पता चला है कि आरोपी खुशीराम ने नौ साल पहले हुई पिटाई का बदला लेने के लिए प्लानिंग के साथ लखपत सिंह की हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
9 जनवरी 2016 को एक प्लॉट बेचने को लेकर हुए विवाद में लखपत, उनके भाई धर्मेंद्र और अन्यों ने मिलकर खुशीराम को बुरी तरह से पीटा था। मारपीट में हाथ-पैर टूटने की वजह से वह 9 महीने बिस्तर पर रहा था। तभी से उसने बदला लेने की ठान ली थी। अपनी पिटाई का बदला लेने की नियत से वह शुक्रवार कवार को पिस्टल और क्रिकेट बैट के साथ अपने नाबालिग बेटे के साथ विजय मंडल पार्क पहुंचा। आरोपियों ने पहले लखपत सिंह को बुरी तरह पीटा फिर चार बार गोली मारी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए।
घटना के बाद पिता-पुत्र ने कपड़े बदल लिए थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल बगैर नंबर प्लेट की बाइक व अन्य सामान बरामद कर लिया है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि वारदात वाले दिन खुशीराम के बेटे की उम्र को 18 साल होने में महज 14 घंटे बचे थे। पुलिस अधिकारी के अनुसार इस पूरे मामले में आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने की काफी कोशिश की। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि घटना के बाद वह कश्मीरी गेट पहुंचे। वहां रोड पर लगे स्टॉल से उन्होंने कपड़े खरीदे और पहले पहने हुए कपड़ों के ऊपर नए कपड़ों को पहना। उसके बाद बाइक की नंबर प्लेट लगाई। इस बीच उन्होंने बाइक में कई स्टीकर भी चिपकाए। जिससे बाइक पूरी तरह अलग लगे। पुलिस के मुताबिक बाइक नाबालिग आरोपी की मां के नाम पर है।