नई दिल्ली : दिल्ली में वाहनों को चालान कटने के बाद लोगों को ऑनलाइन चालान भरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. चालान भरने वालों की शिकायत की कभी वेबसाइट हैग रहती है, तो कभी चालान की डीटेल्स देख ही नहीं पाते है. इस मामले में सबसे ज्यादा शिकायतें ओटीपी को लेकर आ रही हैं. वहीं अधिकारियों का कहना है कि तकीनिकी दिक़्क़तों को जल्द ही दूर किया जाएगा
Delhi News: ऑनलाइन चालान भरने में लोगों को हो रही परेशानी
Next Article Delhi Rains: दिल्ली में बारिश को लेकर खुशखबरी
प्रमोद रिसालिया
प्रमोद रिसालिया एक अनुभवी राजनीतिक पत्रकार हैं, जो 'भारत खबर' वेब पोर्टल से जुड़े हुए हैं। उन्हें जमीनी राजनीति की बारीक समझ और तेज विश्लेषण के लिए जाना जाता है। प्रमोद लगातार राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीति से जुड़े मुद्दों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करते हैं। उनकी लेखनी में तथ्यों की सटीकता और जन सरोकारों की गहराई साफ झलकती है। राजनीतिक घटनाक्रमों की रिपोर्टिंग के साथ-साथ वे चुनावी विश्लेषण और सत्ता के समीकरणों पर भी पैनी नजर रखते हैं।
मिलती जुलती ख़बरें
Add A Comment
