दिल्ली : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सेंट्रल दिल्ली जिला पुलिस की रंजीत नगर थाना टीम ने तकनीकी निगरानी और सुनियोजित ट्रैप के माध्यम से एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो 50 से ज्यादा चोरी और सेंधमारी के मामलों में शामिल था।
पुलिस के अनुसार, आरोपी बेहद चालाकी से वारदात को अंजाम देता था। वह बार-बार वाहन बदलता था और रात के समय केवल शटर लगे बंद दुकानों को ही निशाना बनाता था। सीसीटीवी की निगाह से बचने के लिए वह अंधेरे और ब्लाइंड स्पॉट का फायदा उठाता था।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से:
3 चोरी की बाइकें
₹4,400 नकद
चोरी करने के उपकरण
और अपराध की कमाई से खरीदी गई ज़मीन के कागज़ात बरामद किए हैं।
पूछताछ में आरोपी ने 6 चोरी व सेंधमारी के मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है, जिनमें से सभी केस अब सुलझा लिए गए हैं।
दिल्ली पुलिस ने इस गिरफ्तारी को तकनीकी निगरानी और रणनीतिक योजना का परिणाम बताया है और इसे इलाके में अपराध नियंत्रण की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।