नई दिल्ली:दिल्ली के सरकारी स्कूलों को अंग्रेजी सिखाने का केंद्र बनाया जाएगा. यहां के कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय की ओर से संचालित फ्री इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स को इन्हीं स्कूलों में पढ़ाया जाएगा. इसे लेकर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने नोटिस जारी कर दिया है. डीएसईयू के फ्री इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स के लिए कुल 50 केंद्र चुने गए हैं. इनमें से 44 केंद्र दिल्ली के सरकारी स्कूल ही होंगे.
