जननायक जनता पार्टी (JJP) सुप्रीमो डॉ. अजय चौटाला के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की गई है। चरखी दादरी के एडवोकेट प्रदीप कालीरमन ने अजय चौटाला के एक विवादित बयान को लेकर चरखी दादरी के SP अर्श वर्मा और हरियाणा DGP को लिखित शिकायत सौंपी है।
एडवोकेट का आरोप है कि अजय चौटाला ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा था कि नेपाल, बांग्लादेश जैसे हालात बनाकर सरकार को पीट-पीटकर भगाया जाएगा, जो कि देश की संप्रभुता और कानून व्यवस्था के खिलाफ है।

28 दिसंबर को महेंद्रगढ़ में दिया था विवादित बयान
जिस बयान को लेकर विवाद खड़ा हुआ है, वह 28 दिसंबर को महेंद्रगढ़ में आयोजित ‘युवा योद्धा सम्मेलन’ के दौरान दिया गया था।
अजय चौटाला ने मंच से कहा था कि
नेपाल और बांग्लादेश की तरह तख्तापलट करना होगा। इन शासकों को गद्दी से उतारकर सड़कों पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटना होगा।
इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया और यूट्यूब पर वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया।
इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला का पलटवार
इसी बीच इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला ने अजय चौटाला पर तंज कसते हुए कहा कि
सबसे ज्यादा माल इन्होंने ही खाया है, इसलिए डांग मारने की शुरुआत इन्हीं से होनी चाहिए।
उनके इस बयान से राजनीतिक बयानबाजी और तेज हो गई है।
एडवोकेट की शिकायत की 2 अहम बातें
यूट्यूब पर देखा बयान
एडवोकेट प्रदीप कालीरमन ने बताया कि उन्होंने यूट्यूब पर अजय चौटाला का वीडियो देखा, जिसमें वे कह रहे थे कि
जिस तरह नेपाल, श्रीलंका और बांग्लादेश में सरकारों को उखाड़ फेंका गया, उसी तर्ज पर यहां भी सरकार को पीट-पीटकर भगाया जाएगा।
देशद्रोह की श्रेणी में बयान
एडवोकेट ने कहा कि इस तरह की भाषा और आह्वान IPC की देशद्रोह से जुड़ी धाराओं के अंतर्गत आता है।
इसी कारण उन्होंने SP चरखी दादरी को लिखित शिकायत दी और DGP व मुख्य सचिव को ई-मेल के जरिए शिकायत भेजी है। अब पुलिस जांच के बाद आगे की कार्रवाई तय करेगी।
अजय चौटाला ने मंच से क्या-क्या कहा था
अजय चौटाला ने अपने भाषण में कहा था—
दुष्यंत चौटाला ने किया बचाव
विवाद के बाद 3 जनवरी को भिवानी में पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बयान दिया कि
जब HTET जैसे परीक्षा पेपर में गड़बड़ी होती है और युवाओं का भविष्य खराब होता है, तो चुप नहीं बैठा जा सकता। लड़ाई लड़नी पड़ेगी। मुझे लगता है कि डॉ. अजय चौटाला ने जो बात कही, वह युवाओं के भविष्य को लेकर कही गई थी।
Tags (comma के साथ):
Ajay Chautala News, JJP Supremacy, JJP Controversy, Sedition Case Demand, Charkhi Dadri News, Haryana Politics News, Ajay Chautala Statement, Youth Yoddha Sammelan, Advocate Pradeep Kalirman, Haryana DGP Complaint, Arjun Chautala Statement, Dushyant Chautala Reaction, Political Controversy Haryana, Breaking Political News Haryana


