जननायक जनता पार्टी (JJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की तुलना हरियाणा और पंजाब के दिग्गज किसान नेताओं से करते हुए कहा कि दुष्यंत चौटाला ने किसानों को आर्थिक आजादी दिलाने का वह काम किया, जो सर छोटूराम, चौधरी चरण सिंह, चौधरी देवीलाल और सरदार प्रकाश सिंह बादल जैसे बड़े नेता भी नहीं कर पाए।
यह बयान उन्होंने चरखी दादरी जिले के गांव काकड़ौली हट्टी, गोपी और आसपास के क्षेत्रों के दौरे के दौरान 7 दिसंबर को होने वाली JJP रैली के प्रचार के समय दिया।
“दुष्यंत ने MSP पर खरीद और सीधा भुगतान सुनिश्चित किया”
अजय चौटाला ने दावा किया कि उपमुख्यमंत्री रहते हुए दुष्यंत चौटाला ने गांव-गांव मंडियां स्थापित कर किसानों की फसल का दाना-दाना न केवल MSP पर खरीदवाया, बल्कि उसका भुगतान सीधे किसानों के खातों में पहुंचाया।
उन्होंने कहा कि देश में कई बड़े किसान नेता हुए, लेकिन किसानों को सीधा लाभ पहुंचाने का काम दुष्यंत चौटाला ने किया।
“जब तक सरकार में थे, कानून बनाकर वादे पूरे किए”
JJP अध्यक्ष ने कहा: महिलाओं को पंचायत चुनाव में 50% आरक्षण, 8% बैकवर्ड क्लास को आरक्षण, राशन डिपो में 33% भागीदारी और युवाओं को 75% स्थानीय रोजगार कानून समेत ये सभी फैसले विधानसभा में कानून बनाकर लागू किए गए थे।
“नायब सैनी डमी सीएम, सरकार खट्टर और खुल्लर चला रहे”
अजय चौटाला ने हरियाणा सरकार और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा:
“हरियाणा में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। सीएम सिर्फ नाम के हैं। असली सरकार खट्टर और खुल्लर चला रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पास कर्मचारियों की साधारण तबादला करने की भी शक्ति नहीं है।
“हरियाणा में जंगलराज, विदेश बैठे गुंडे दे रहे धमकियाँ”
कानून व्यवस्था पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा में हालात लगातार बिगड़े हैं। अपराधी खुलेआम धमकियाँ दे रहे हैं और सरकार उन्हें रोकने में विफल है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सरकार योजनाओं की घोषणा तो करती है, लेकिन जमीन पर किसी को कोई लाभ नहीं मिलता।
मनीषा मर्डर केस पर सरकार को घेरा
मनीषा हत्याकांड को लेकर हो रही पंचायतों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि पहले सरकार ने मामले को दबाया और अब CBI जांच कर रही है, लेकिन लोगों को न्याय नहीं मिल रहा।
“किसानों से किए वादे पूरे नहीं हुए”
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने किसानों से बड़े वादे किए थे, लेकिन न खाद मिल रहा है और न मुआवजा। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार हरियाणा आए, लेकिन राज्य को “एक पाई तक नहीं मिली।”


