राजधानी दिल्ली में बुधवार को भी दिन की शुरुआत घने कोहरे से हुई
Weather Effect on Flights (द भारत ख़बर), नई दिल्ली : दिसंबर के अंतिम दिन यानि बुधवार की शुरुआत भी राजधानी दिल्ली सहित समस्त उत्तर भारत में घने कोहरे के साथ हुई है। दिल्ली में कोहरे और प्रदूषण के अत्याधिक ऊंचे स्तर के चलते हालात और भी मुश्किल हो रहे हैं। यही कारण है कि हर तरह का यातायात प्रभावित हो रहा है। घने कोहरे के कारण राजधानी दिल्ली से पिछले कुछ दिन से लगातार उड़ाने प्रभावित हो रहीं हैं। बुधवार को भी हालात बुरे बने होने के कारण दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने उड़ानों को लेकर सुबह ही एडवाइजरी जारी कर दी है।
एडवाइजरी में यह किया गया स्पष्ट
एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा जारी की गई ताजा एडवाइजरी में कहा गया है कि आज भी कुछ फ्लाइट्स कैंसिल हो सकती हैं। सीएटी तीन के तहत जारी की जा रहीं हैं। जिससे फ्लाइट में देरी या कैंसलेशन हो सकती है। दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से कहा गया कि हमारी ग्राउंड टीमें आॅन-साइट हैं और पैसेंजर की मदद कर रही हैं, ताकि यात्रा का अनुभव आसान हो सके। एयरपोर्ट की ओर से कहा गया कि फ्लाइट के नए अपडेट के लिए, कृपया अपनी-अपनी एयरलाइन से संपर्क करें। किसी भी परेशानी के लिए हमें खेद है।
पिछले कई दिन से हो रहीं उड़ानें प्रभावित
भीषण कोहरे के चलते 600 उड़ानें प्रभावित हुईं और 100 से अधिक ट्रेनें लेट हुई हैं। इंडिगो ने सोमवार को खराब मौसम और आॅपरेशनल कारणों के चलते 118 उड़ानें रद्द कर दीं। इनमें से छह उड़ानें आॅपरेशनल कारणों के चलते रद्द की गईं, जबकि बाकी अलग-अलग हवाईअड्डे पर खराब मौसम की वजह से कैंसिल हुई हैं। मौसम विभाग के अनुसार, कुछ जगहों पर मंगलवार को दिन के तापमान में सामान्य से 4-5 डिग्री की गिरावट हो सकती है। घने कोहरे के कारण अकेले दिल्ली हवाईअड्डे पर 128 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिनमें आगमन और प्रस्थान की 64-64 उड़ानें शामिल थीं। आठ उड़ानों को दूसरे शहरों में डायवर्ट करना पड़ा। लगभग 470 उड़ानें विलंबित हुईं।
ये भी पढ़ें : Jammu-Kashmir News : बारामुला में आतंकी ठिकाना ध्वस्त

