Former Union Minister Shivraj Patil Died, (द भारत ख़बर), लातूर (महाराष्ट्र): कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व गृहमंत्री शिवराज पाटिल का निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे और कुछ समय से बीमार थे। महाराष्ट्र के उदगीर जिले के लातूर स्थित अपने घर में उन्होंने आज सुबह अंतिम सांस ली। उनके परिवार में बेटा शैलेश पाटिल, बहू अर्चना और दो पोतियां हैं।
ये भी पढ़ें: Swaraj Kaushal Death : सुषमा स्वराज के पति मिजोरम के पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल ने दुनिया को कहा अलविदा

